नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल के वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन में हस्ताक्षरित 35 लाख करोड़ रुपये के शुरुआती समझौतों में लगभग 4.5 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं।
रियल एस्टेट कंपनियों के संगठन नारेडको के वार्षिक सम्मेलन में उन्होंने देश भर के रियल एस्टेट डेवलपर्स को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया और भरोसा दिया कि राज्य सरकार तेजी से मंजूरी देने सहित सभी जरूरी सुविधाएं देगी।
पंत ने कहा, ”राजस्थान सरकार ने पिछले साल दिसंबर में जयपुर में ‘राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ का आयोजन किया था और पहले ही साल में हमें 35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के एमओयू मिले थे। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि लगभग 4.5 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पहले ही जमीन पर उतर चुके हैं। यानी इन परियोजनाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू हो चुका है।”
उन्होंने बताया कि इन 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये के समझौते शहरी क्षेत्र में हुए हैं और पिछले 7-8 महीनों में लगभग 25,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की जमीन पर शुरुआत हो चुकी है।
मुख्य सचिव ने बताया कि पिछले साल राज्य सरकार ने निवेश आकर्षित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 15 नई नीतियां बनाई हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार भिवाड़ी शहर को दिल्ली-एनसीआर में गुरुग्राम और मानेसर का एक बेहद व्यवहारिक विकल्प बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है।
पंत ने रियल एस्टेट कंपनियों से राजस्थान में निवेश करने का आग्रह किया।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण