आरईसीपीडीसीएल संग संयुक्त उद्यम स्थापित करने के प्रस्ताव को दीपम की मंजूरी का इंतजार : बीएचईएल

आरईसीपीडीसीएल संग संयुक्त उद्यम स्थापित करने के प्रस्ताव को दीपम की मंजूरी का इंतजार : बीएचईएल

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 08:07 PM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) आरईसीपीडीसीएल के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित करने का प्रस्ताव वर्तमान में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के पास इसकी मंजूरी के लिए गया हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र की बीएचईएल ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मार्च 2024 में, आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी – आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के संयुक्त विकास के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (बीएचईएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

एमओयू का उद्देश्य एक समर्पित विशेष उद्देशीय कोष (एसपीवी) के माध्यम से राष्ट्र के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों में योगदान करना है।

बीएचईएल ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि इस संबंध में प्रस्ताव दीपम के पास मंजूरी के लिए विचाराधीन है।

कंपनी ने बताया कि सभी आवश्यक अनुमोदन मिलने के बाद संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय