प्यूमा इंडिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने दिया इस्तीफा

प्यूमा इंडिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने दिया इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - May 10, 2023 / 10:27 PM IST,
    Updated On - May 10, 2023 / 10:27 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) जूते एवं परिधान बनाने वाली कंपनी प्यूमा के भारत एवं दक्षिण-पूर्व एशिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने 17 साल तक कंपनी से जुड़े रहने के बाद इस्तीफा दे दिया है।

उद्योग जगत के सूत्रों ने कहा कि गांगुली अगस्त में जर्मनी की कंपनी प्यूमा से अलग हो जाएंगे। इसके बाद उनकी खुद का खेल परिधान कारोबार शुरू करने की योजना है।

सूत्रों के मुताबिक कार्तिक बालगोपालन के गांगुली की जगह लेने की संभावना है। बालगोपालन इस समय जर्मनी में मूल कंपनी प्यूमा एसई के साथ कार्यरत हैं।

गांगुली वर्ष 2005 में प्यूमा इंडिया के साथ बिक्री एवं विपणन निदेशक के तौर पर जुड़े थे। उसके बाद सितंबर 2014 में उन्हें प्रबंध निदेशक बना दिया गया था। उन्हें वर्ष 2022 में दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रमुख भी नियुक्त किया गया था।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय