(Railway Projects, Image Source: Meta AI)
Railway Projects: शुक्रवार को रेलवे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें कैबिनेट मीटिंग में 4 बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स की मंजूरी दी गई है। ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में होंगे और इनकी कुल लागत 18,658 करोड़ रुपये है। कल केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से 1247 किलोमीटर नया रेलवे ट्रैक को जोड़ा जाएगा और 680 किलोमीटर के नेटवर्क का भी विस्तार किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का फायदा रेल विकास निगम (RVNL), आईआरएफसी (IRFC) और कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation) जैसे रेलवे कंपनियों को मिलेगा।
शुक्रवार को रेल विकास निगम के शेयरों में 2.6 फीसदी की गिरावट आई और शेयर 350.35 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। तो वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों में 32% की बढ़ोतरी हुई है और दो साल में यह 364% का बड़ा मुनाफा दिया है।
शुक्रवार को आईआरएफसी के शेयरों में 3.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और 124.91 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 9% की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन एक साल में इस शेयर में 13% बड़ी गिरावट देखी गई है। हालांकि, पिछले 2 सालों में आईआरएफसी के शेयरों में 348% की बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 को कंटेनर कॉरपोरेशन के शेयरों में 3.75 फीसदी की गिरावट आई है और यह 687.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 9% की बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन एक साल में शेयर 24% गिर चुका है। हालांकि, दो साल में इसके शेयरों में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि सेंसेक्स में 27% की बढ़ोतरी हुई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।