फोर्ब्स की सूची में राजस्थान की ईएफ पॉलिमर भी शामिल |

फोर्ब्स की सूची में राजस्थान की ईएफ पॉलिमर भी शामिल

फोर्ब्स की सूची में राजस्थान की ईएफ पॉलिमर भी शामिल

:   Modified Date:  May 16, 2024 / 06:38 PM IST, Published Date : May 16, 2024/6:38 pm IST

जयपुर, 16 मई (भाषा) प्रमुख पत्रिका फोर्ब्स ने 2024 के लिए अपनी ‘30 अंडर 30 एशिया’ सूची में राजस्थान के स्टार्टअप ‘ईएफ पॉलिमर’ को भी शामिल किया है। यह कंपनी टिकाऊ खेती के क्षेत्र में काम करती है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ईएफ पॉलिमर ने उद्योग, विनिर्माण और ऊर्जा क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देकर यह उपलब्धि हासिल की है।

कंपनी के संस्थापक अंकित जैन और नारायण लाल गुर्जर हैं। साल 2018 में स्थापित ईएफ पॉलिमर अपनी अत्याधुनिक बायो पॉलिमर तकनीक के साथ कृषि क्षेत्र में क्रांति लेकर आई है। कंपनी पानी की कमी और मिट्टी के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान प्रदान कर फसल की पैदावार बढ़ाने में किसानों की मदद कर रही है।

इसका दावा है कि कम लागत वाली यह तकनीक पर्यावरण अनुकूल भी है।

सूची में स्थान मिलने पर जैन ने बयान में कहा, ‘यह हमारी टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम है जिसने किसानों और पर्यावरण दोनों के हितों का ध्यान रखते हुए एक सशक्त समाधान प्रदान किया है।’’

भाषा पृथ्वी कुंज

राजकुमार अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)