रजित पुन्हानी ने एफएसएसएआई के सीईओ का कार्यभार संभाला

रजित पुन्हानी ने एफएसएसएआई के सीईओ का कार्यभार संभाला

रजित पुन्हानी ने एफएसएसएआई के सीईओ का कार्यभार संभाला
Modified Date: September 1, 2025 / 09:51 pm IST
Published Date: September 1, 2025 9:51 pm IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) रजित पुन्हानी ने सोमवार को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कार्यभार संभाल लिया।

पुन्हानी बिहार कैडर के वर्ष 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। एफएसएसएआई, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्थापित एक सांविधिक निकाय है।

 ⁠

पुन्हानी को केंद्र, राज्यों और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर तीन दशकों से अधिक का प्रशासनिक अनुभव है।

इससे पहले, पुन्हानी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यरत थे। वे राज्यसभा सचिव और संसद टीवी के सीईओ भी रहे हैं।

उन्होंने बिहार सरकार में प्रधान सचिव के रूप में भी कार्य किया।

पुन्हानी दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक हैं। उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर से वित्त में एमबीए किया है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में