नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) रामकृष्ण फॉरगिंग्स का सितंबर तिमाही में कर के बाद लाभ 27 फीसदी बढ़कर 64 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बुधवार को बयान जारी करके यह बताया।
पिछले वर्ष जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 50.11 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व बढ़कर 762.55 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष 578.93 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में कंपनी का कर के बाद लाभ 111.20 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष के 74.72 करोड़ रुपये से 48.81 फीसदी अधिक है।
सितंबर 2022 तक उसका सकल कर्ज 1,319.25 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के प्रबंध निदेशक नरेश जालान ने कहा, ‘‘हम कर्ज कम करने पर ध्यान देंगे जिससे कि 2024-25 तक शुद्ध रूप ये कर्जमुक्त हो जाएं।’’
भाषा मानसी
मानसी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
किसानों को बीमा दावों के तेजी से वितरण के लिए…
2 hours ago