रमेश जुनेजा ने चमड़ा निर्यात परिषद के चेयरमैन का पदभार संभाला

रमेश जुनेजा ने चमड़ा निर्यात परिषद के चेयरमैन का पदभार संभाला

रमेश जुनेजा ने चमड़ा निर्यात परिषद के चेयरमैन का पदभार संभाला
Modified Date: January 6, 2026 / 07:15 pm IST
Published Date: January 6, 2026 7:15 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) रमेश जुनेजा ने चमड़ा निर्यात परिषद के चेयरमैन का पद संभाल लिया है। परिषद ने मंगलवार को यह कहा।

उन्होंने आर के जालान की जगह ली है। जुनेजा इससे पहले चमड़ा निर्यात परिषद (सीएलई) के वाइस-चेयरमैन थे। वह कोलकाता के जेसी ग्रुप के प्रवर्तक हैं।

 ⁠

अप्रैल-नवंबर 2025 के दौरान, भारत का चमड़ा और फुटवियर निर्यात 33 लाख डॉलर का रहा, जो सालाना आधार पर लगभग एक प्रतिशत की वृद्धि है।

परिषद ने कहा, ‘‘ सीएलई का मानना ​​है कि यूरोपीय संघ और अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने से भारत का चमड़ा और फुटवियर निर्यात अगले तीन से पांच साल में 14 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है, जो अभी लगभग 5.5 अरब डॉलर ही है, जिसमें चर्मरहित फुटवियर और चर्मरहित सामान शामिल हैं।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में