नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के गठजोड़ को रेल मंत्रालय से 12,227 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। यह ठेका सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत 15.40 लाख फॉर्ज्ड व्हील (ठोस धातु को काटकर बनाया गया पहिया) की आपूर्ति के लिए दिया गया है।
रामकृष्ण फोर्जिंग्स ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह ठेका 20 साल से अधिक समय तक चलेगा और इसके तहत पहले साल 40,000 पहियों, दूसरे साल में 60,000 पहियों और उसके बाद हर साल 80,000 पहियों की आपूर्ति की जाएगी।
बयान के मुताबिक, ”रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड (आरकेएफएल) और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) के गठजोड़ ने आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत रेल मंत्रालय से 15,40,000 जाली पहियों की आपूर्ति का ठेका हासिल किया है।”
कंपनी ने कहा कि ठेका कुल 12,226.5 करोड़ रुपये का है। गठजोड़ इसके लिए एक नए संयंत्र की स्थापना करेगा।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय