गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स के लिए तय होंगी दरें, 29 राज्यों के प्रतिनिधि लेंगे भाग

गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स के लिए तय होंगी दरें, 29 राज्यों के प्रतिनिधि लेंगे भाग

  •  
  • Publish Date - May 18, 2017 / 11:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

 

नई दिल्ली। देश के 1.3 अरब लोगों के नमक से लग्जरी कारें खरीदने और फोन काॅल से लेकर रेस्त्रां में भोजन करने जैसी सेवाओं पर कितना टैक्स लगेगा, इसका फैसला गुरूवार से श्रीनगर में होने वाली जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक में होने जा रहा है। हाल ही श्रीनगर में बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शनों को देखते हुए इस बैठक के लिए भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए है। इस बैठक में वित्त मंत्री अरूण जेटली, उनके विभाग के अधिकारी और 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधि भाग लेंगे।