(एम जुल्करनैन)
लाहौर, 24 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान की एक अदालत ने अभिनेत्री सबा कमर के खिलाफ पुलिस की वर्दी पहनने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज करने के अनुरोध वाली याचिका पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।
सबा कमर ने बॉलीवुड फिल्म ‘‘हिंदी मीडियम’’ में अभिनय किया था।
याचिकाकर्ता वसीम जवार के वकील ने मंगलवार को लाहौर की सत्र अदालत को बताया कि कमर ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) की वर्दी पहनकर वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो कानून का उल्लंघन है।
उन्होंने दलील दी, ‘‘बिना अनुमति के पुलिस की वर्दी पहनना गैरकानूनी है और इस कृत्य ने पंजाब प्रांत की पुलिस के मनोबल और छवि को बुरी तरह प्रभावित किया है।’’
याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत से अनुरोध किया कि वह पुलिस को सबा कमर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और कानून के अनुसार मामला दर्ज करने का निर्देश दे।
दलीलें सुनने के बाद, न्यायाधीश ने पुलिस को एक सप्ताह के भीतर इस मामले पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
कुछ साल पहले, एक सत्र न्यायालय ने लाहौर की ऐतिहासिक मस्जिद वज़ीर खान में ‘डांस वीडियो’ शूट करने को लेकर कमर को कथित बेअदबी के मामले में बरी कर दिया था।
सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना और जान से मारने की धमकियों के बाद, कमर ने माफी जारी की थी।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप