आरबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक बत्रा का कार्यकाल दो साल बढ़ाने को मंजूरी दी

आरबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक बत्रा का कार्यकाल दो साल बढ़ाने को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 09:38 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 09:38 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक (ईडी) संदीप बत्रा का कार्यकाल दो साल बढ़ाने को मंजूरी दे दी।

आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि रिजर्व बैंक ने 16 जून, 2025 के अपने पत्र के जरिए 23 दिसंबर, 2025 से 22 दिसंबर, 2027 तक बैंक के ईडी के रूप में बत्रा की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

इसमें कहा गया है कि पुनर्नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी उपयुक्त समय में मांगी जाएगी।

बत्रा जुलाई 2018 से कॉरपोरेट सेंटर के लिए जिम्मेदार हैं। उनके पास कॉरपोरेट संचार, वित्त, मानव संसाधन, विधि, ग्राहक सेवा समेत अन्य कार्यों की जिम्मेदारी है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण