RBI Digital Currency: डिजिटल रुपये पर आया बड़ा अपडेट! जल्द शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट, रिजर्व बैंक ने बताया पूरा प्लान

RBI Digital Currency: डिजिटल रुपये पर आया बड़ा अपडेट! जल्द शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट, रिजर्व बैंक ने बताया प्लान Big Update on Digital Rupee

RBI Digital Currency: डिजिटल रुपये पर आया बड़ा अपडेट! जल्द शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट, रिजर्व बैंक ने बताया पूरा प्लान

RBI imposes fine on these co-operative banks

Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: October 7, 2022 9:40 pm IST

RBI Digital Currency: नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह जल्द ही विशिष्ट उपयोग के लिए ई-रुपये की पायलट आधार पर पेशकश करेगा। इससे भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, भुगतान प्रणाली को अधिक सक्षम बनाने और धन शोधन को रोकने में मदद मिलेगी।

आरबीआई ने ‘केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा’ (सीबीडीसी) के बारे में पेश अपनी एक संकल्पना टिप्पणी में कहा, ‘पायलट आधार पर इस तरह की पेशकश की सीमा और दायरे का विस्तार होने के साथ ही समय-समय पर ई-रुपये की विशिष्ट विशेषताओं और लाभों के बारे में जानकारी दी जाएगी।”

Read more: 70 साल की दादी बेचती हैं अपनी न्यूड फोटो, परिवार ने जताई आपत्ति तो बोल उठी ‘अपने काम से रखो मतलब’ 

 ⁠

आरबीआई ने कहा कि सीबीडीसी का उद्देश्य मुद्रा के मौजूदा रूपों को बदलने के बजाय डिजिटल मुद्रा को उनका पूरक बनाना और उपयोगकर्ताओं को भुगतान के लिए एक अतिरिक्त विकल्प देना है। इसका मकसद किसी भी तरह से मौजूदा भुगतान प्रणालियों को बदलना नहीं है।

RBI Digital Currency: केंद्रीय बैंक ने कहा, ”भारत की अत्याधुनिक भुगतान प्रणालियों द्वारा समर्थित डिजिटल रुपया प्रणाली भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगी, मौद्रिक एवं भुगतान प्रणाली को अधिक कुशल बनाएगी तथा वित्तीय समावेशन में मदद करेगी।” सीबीडीसी केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए मुद्रा नोटों का एक डिजिटल रूप है। दुनिया भर के अधिकांश केंद्रीय बैंक इस समय सीबीडीसी जारी करने की तरीकों पर विचार कर रहे हैं और इसे जारी करने के तरीके हर देश की विशिष्ट जरूरतों के अनुसार अलग-अलग हैं।

Read more: सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध इस गांव में PM Modi का प्लान ‘S’, गांव की छतों में छिपा ‘राज’, जानें क्या है खास 

RBI Digital Currency: भारत सरकार ने आम बजट में वित्त वर्ष 2022-23 से डिजिटल रुपया पेश करने की घोषणा की थी। इस संकल्पना टिप्पणी में डिजिटल मुद्रा की प्रौद्योगिकी और डिजाइन विकल्प, डिजिटल रुपये के संभावित उपयोग, और डिजिटल मुद्रा को जारी करने की व्यवस्था जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की गई है। इसमें सीबीडीसी की शुरूआत के चलते बैंकिंग प्रणाली, मौद्रिक नीति और वित्तीय स्थिरता पर पड़ने वाले प्रभावों की पड़ताल की गई है। साथ ही गोपनीयता के मुद्दों का विश्लेषण भी किया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में