आरबीआई ने कॉल मनी के लिए बाजार समय एक जुलाई से दो घंटे बढ़ाया

आरबीआई ने कॉल मनी के लिए बाजार समय एक जुलाई से दो घंटे बढ़ाया

आरबीआई ने कॉल मनी के लिए बाजार समय एक जुलाई से दो घंटे बढ़ाया
Modified Date: June 25, 2025 / 03:31 pm IST
Published Date: June 25, 2025 3:31 pm IST

मुंबई, 25 जून (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि तात्कालिक वित्तीय जरूरतों के लिए इस्तेमाल होने वाले कर्ज यानी ‘कॉल मनी’ का बाजार समय एक जुलाई से दो घंटे बढ़ाकर शाम सात बजे तक कर दिया जाएगा।

जब कोई बैंक अचानक नकदी की जरूरत आने पर किसी दूसरे बैंक से बहुत कम समय (अमूमन एक दिन) के लिए उधार लेता है तो उसे ‘कॉल मनी’ कहते हैं।

आरबीआई ने यह फैसला राधा श्याम राठो की अध्यक्षता में गठित कार्यसमूह की सिफारिशों के आधार पर किया है। यह समूह विनियमित वित्तीय बाजारों के व्यापार एवं निपटान के समय की व्यापक समीक्षा करने के लिए बनाया गया था।

 ⁠

केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘‘अब कॉल मनी का संशोधित बाजार समय सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक होगा।’’

इसके साथ ही मार्केट रेपो और त्रिपक्षीय रेपो (टीआरईपी) के कारोबारी घंटे भी एक अगस्त, 2025 से शाम चार बजे तक बढ़ा दिए जाएंगे। संशोधित कारोबारी घंटे सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होंगे।

फिलहाल मार्केट रेपो और टीआरईपी खंड क्रमशः दोपहर 2.30 बजे और दोपहर तीन बजे बंद होते हैं, जबकि कॉल मनी बाजार शाम पांच बजे बंद होता है।

आरबीआई ने कहा कि सरकारी प्रतिभूति बाजार, विदेशी मुद्रा बाजार और ब्याज दर डेरिवेटिव बाजार के लिए कारोबारी घंटे अपरिवर्तित रहेंगे।

इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने कहा कि कार्यसमूह की अन्य सिफारिशें विचाराधीन हैं और उनपर निर्णय उचित समय पर लिए जाएंगे।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में