रिजर्वबैंक ने डॉयचे बैंक एजी, यस बैंक पर जुर्माना लगाया

रिजर्वबैंक ने डॉयचे बैंक एजी, यस बैंक पर जुर्माना लगाया

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 08:43 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 08:43 PM IST

मुंबई, 16 मई (भाषा) रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने कुछ नियामक मानदंडों का पालन न करने के लिए डॉयचे बैंक एजी, इंडिया और यस बैंक पर जुर्माना लगाया है।

रिजर्व बैंक ने कहा कि डॉयचे बैंक एजी, इंडिया पर बैंकों में बड़े कर्ज को लेकर केंद्रीय रिपॉजिटरी बनाने से जुड़े कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

एक अन्य बयान में, आरबीआई ने कहा कि ‘वित्तीय विवरण प्रस्तुति और खुलासा’ पर रिजर्व बैंक के कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए यस बैंक पर 29.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

दोनों मामलों में, रिजर्व बैंक ने कहा कि जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर फैसला सुनाना नहीं है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण