आरबीआई ने विनिर्माण क्षेत्र पर तिमाही सर्वे शुरू किया

आरबीआई ने विनिर्माण क्षेत्र पर तिमाही सर्वे शुरू किया

  •  
  • Publish Date - July 6, 2021 / 01:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

मुंबई, छह जुलाई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विनिर्माण क्षेत्र पर तिमाही सर्वेक्षण शुरू किया है। इस सर्वे में कुल ऑर्डर, माल भंडार और क्षमता उपयोग (ओबीआईसीयूएस) का पता लगाया जाता है। इस सर्वेक्षण के परिणाम का उपयोग मौद्रिक नीति तैयार करने में किया जाता है।

आरबीआई 2008 से तिमाही आधार पर विनिर्माण क्षेत्र के लिये ओबीआईसीयूएस कर रहा है।

सर्वे के 54वें दौर की शुरू की घोषणा करते हुए केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘इससे मौद्रिक नीति तैयार करने को लेकर महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध होती है।’’

सर्वे में जो सूचनाएं एकत्रित की जाएंगी, उसमें संबंधित तिमाही के दौरान प्राप्त नए आर्डर की संख्या, तिमाही की शुरुआत में लंबित आर्डर की संख्या, तैयार माल, कच्चा माल समेत कुल माल भंडार समेत अन्य जानकारी शामिल हैं।

इस तिमाही के दौरान चुनिंदा विनिर्माण कंपनियों से आरबीआई संपर्क करेगा। बाद में रिजर्व बैंक जनवरी-मार्च 2021 तिमाही से जुड़े परिणाम की जानकारी जारी करेगा।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर