RBI Penalty:
RBI Penalty: भारतीय रिज़र्व बैंक ने फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी ओला, वीजा और मणप्पुरम फाइनेंस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी इन कंपनियों के खिलाफ रिजर्व बैंक ने केवाईसी के नियमों समेत अन्य पेमेंट प्रावधानों का सही से पालन नहीं करने के चलते जुर्माना लगाया है।
ओला फाइनेंशियल पर RBI ने 87 लाख तो वीजा के ऊपर करीब 2.5 करोड़ और मणप्पुरम फाइनेंस पर 41.50 लाख का जुर्माना लगा हैं जिस जुर्माने की राशि को इन कंपनियों को भरना पड़ेगा। जुर्माना लगाने के बाद इन प्रमुख कंपनियों को RBI की तरफ से कार्रवाई को लेकर पत्र भी जारी हुआ है।
बता दें कि सबसे तगड़ा जुर्माना वीजा के ऊपर लगा है। पेमेंट प्रोसेसिंग वाली मल्टीनेशनल कंपनी वीजा प्राइवेट लिमिटेड के ऊपर रिजर्व बैंक ने 2.4 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। वीजा के ऊपर आरोप था कि उसने रिजर्व बैंक से नियामकीय मंजूरी के बिना पेमेंट ऑथेंटिकेशन सॉल्यूशन को इम्पलीमेंट किया है।
RBI Penalty: आरबीआई ने बताया है कि मणप्पुरम फाइनेंस उसके द्वारा केवाईसी ( नो योर कस्टमर) पर जारी प्रावधानों का सही से अनुपालन करने में असफल रही। इस कारण से आरबीआई ने 41.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला लिया है।
The Reserve Bank of India imposes fines on payment system operators Visa Worldwide, Ola Financial Services and Manappuram Finance for deficiencies in regulatory compliance. pic.twitter.com/IsM3d3WgN0
— ANI (@ANI) July 28, 2024