RBI Repo Rate Today: खुशखबरी.. नहीं बढ़ेगी आपके किश्त की रकम!.. RBI ने नहीं किया रेपो रेट में कोई बदलाव, 5.5%पर स्थिर

आरबीआई ने नीतिगत दर रेपो को 5.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, आर्थिक वृद्धि दर अनुमान बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - October 1, 2025 / 11:03 AM IST,
    Updated On - October 1, 2025 / 11:09 AM IST

RBI Repo Rate Today || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • रेपो दर 5.5% पर स्थिर
  • GDP ग्रोथ बढ़कर 6.8%
  • महंगाई दर अनुमान घटा

RBI Repo Rate Today: मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को मौजूदा घरेलू और वैश्विक परिस्थितियों पर गौर करते हुए प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 5.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीस) की सोमवार से शुरू तीन दिवसीय बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘एमपीसी ने आम सहमति से रेपो दर को 5.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का निर्णय किया है।’’ उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मौद्रिक नीति रुख को तटस्थ बनाये रखा गया है। इसका मतलब है कि केंद्रीय बैंक आर्थिक स्थिति के हिसाब से नीतिगत दर में समायोजन को लेकर लचीला बना रहेगा।

क्या होता है रेपो ब्याज दर?

RBI Repo Rate Today: रेपो वह ब्याज दर है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक अपनी तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिये केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं। रेपो दर के यथावत रहने से आवास, वाहन समेत अन्य खुदरा कर्ज पर ब्याज में बदलाव होने की संभावना नहीं है।

आरबीआई ने 2025-26 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है जबकि पहले इसके 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। वहीं चालू वित्त वर्ष के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को घटाकर 2.6 प्रतिशत कर दिया गया जबकि इसके पूर्व में 3.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था।

यह लगातार दूसरी बार जब रेपो दर को यथावत रखा गया है। इससे पहले, केंद्रीय बैंक इस साल फरवरी से जून तक रेपो दर में एक प्रतिशत की कटौती कर चुका है। इस साल जून की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.5 प्रतिशत की कटौती की गयी थी। वहीं फरवरी और अप्रैल की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.25-0.25 प्रतिशत की कमी की गयी थी।

READ MORE: Raipur Police Commissionerate News: इस शहर के मॉडल पर आधारित होगी रायपुर की पुलिस कमिश्नर प्रणाली!.. हाईलेवल कमेटी ने DGP को सौंपा प्रारूप

READ MORE: Chhattisgarh Liquor Scam: प्रदेश का बहुचर्चित शराब घोटाला.. ED ने 30 अफसरों को किया पूछताछ के लिए तलब, PMLA 50 के तहत नोटिस जारी

रेपो दर क्या है और इसका क्या असर होता है?

रेपो दर वह ब्याज दर है जिस पर बैंक RBI से अल्पकालिक ऋण लेते हैं।

क्या रेपो दर स्थिर रहने से लोन सस्ता होगा?

नहीं, रेपो दर स्थिर रहने से लोन की ब्याज दरों में तत्काल बदलाव नहीं होगा।

RBI ने GDP और महंगाई दर का क्या अनुमान दिया है?

GDP 6.8% और खुदरा महंगाई दर 2.6% अनुमानित की गई है 2025-26 के लिए।