RBI ने चालू खाते के नियमों में किया बड़ा बदलाव, बढ़ी विदेशी बैंकों की चिंता

RBI ने चालू खाते के नियमों में किया बड़ा बदलाव, बढ़ी विदेशी बैंकों की चिंता

Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: September 1, 2020 2:56 pm IST

नयी दिल्ली: रिजर्व बैंक के चालू खाते के बारे में नये दिशानिर्देशों ने विदेशी बैंकों के माथे पर बल पड़ गये हैं। अब ये बैंक बेहतर सेवा के नाम पर कंपनियों से बिना किसी ब्याज के कोष अपने पास नहीं सकेंगे। एक वरिष्ठ बैंकर ने यह जानकारी दी है।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 1514 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 10 की मौत, 587 डिस्चार्ज

रिजर्व बैंक के ताजा दिशानिर्देशों के मुताबिक कोई भी बैंक ऐसी किसी भी कंपनी का उसे समर्पित चालू खाता खोलता है जिस पर 50 करोड़ रुपये अथवा इससे अधिक का कर्ज है। बैंक का उस कंपनी में कम से 10 प्रतिशत कर्ज दिया होना चाहिये। ज्यादातर विदेशी बैंक भारतीय कंपनियों को कोई कर्ज दिये बिना ही उनके चालू खाते खोल देते हैं जिसमें उन कंपनियों की बड़ी पूंजी जमा रहती है।

 ⁠

Read More: मीडिया में वायरल प्रत्याशियों की सूची का कांग्रेस ने किया खंडन, कहा- ये सूची पूरी तरह भ्रामक और फर्जी

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के एक वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा कि अब तक विदेशी बैंक भारतीय कंपनियों को बहुत कम अथवा कोई भी कर्ज दिये बिना उनके चालू खाते को व्यवस्थित करते रहे हैं। ज्यादातर कंपनियां घरेलू बैंकों से कर्ज लेती हैं लेकिन चालू खाते का प्रबंधन विदेशी बैंकों के साथ होता है क्योंकि ये बैंक बेहतर सेवा और अन्य प्रोत्साहन का वादा करते हैं।

Read More: प्रदेश में आज 32 लोगों की गई जान, 1525 नए कोरोना मरीज आए सामने, 1335 लोग हुए डिस्चार्ज

एक अन्य बैंकर ने कहा कि बिना कोई ब्याज का भुगतान किये कंपनियों के चालू खाते का प्रबंधन करती है लेकिन रिजर्व बैंक के नये दिशानिर्देशों से अब इसमें बदलाव आ गया है। रिजर्व बैंक ने 6 अगस्त को चालू खाता खोलने के मामले में मौजूदा नियम में बदलाव किया।

Read More: बेटी न्यासा के साथ सिंगापुर शिफ्ट होंगी काजोल ! बेटे के साथ मुंबई में रहेंगे अजय देवगन


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"