मार्च के अंत तक आरबीएल बैंक का सकल ऋण पांच प्रतिशत बढ़कर 60,012 करोड़ रुपये पर

मार्च के अंत तक आरबीएल बैंक का सकल ऋण पांच प्रतिशत बढ़कर 60,012 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - April 6, 2021 / 07:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक का सकल ऋण मार्च, 2021 के अंत तक पांच प्रतिशत बढ़कर 60,012 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

मार्च, 2020 के अंत तक बैंक का सकल अग्रिम 58,966 करोड़ रुपये रहा था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि बीते वित्त वर्ष के अंत तक उसकी कुल जमा नौ प्रतिशत बढ़कर 73,123 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि तक 57,812 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने कहा कि उसने ये आंकड़े सेबी के खुलासा एवं उचित व्यवहार नियमों के तहत जारी किए हैं। ये आंकड़े अस्थायी हैं।

आरबीएल बैंक की चालू खाता और बचत खाता ( कासा) जमा 31 मार्च, 2021 के अंत तक 11 प्रतिशत बढ़कर 23,264 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो मार्च, 2020 तक 17,116 करोड़ रुपये थी।

बैंक का कासा अनुपात 31.8 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 29.6 प्रतिशत था।

भाषा अजय अजय

अजय