रियल एस्टेट केंद्रित एसजीआरई फंड ने एनसीआर में दो परियोजनाओं में 125 करोड़ रुपये का किया निवेश

रियल एस्टेट केंद्रित एसजीआरई फंड ने एनसीआर में दो परियोजनाओं में 125 करोड़ रुपये का किया निवेश

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 10:57 AM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 10:57 AM IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) रियल एस्टेट केंद्रित वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) एसजीआरई फंड ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दो संकटग्रस्त आवासीय परियोजनाओं में 125 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

एसजीआरई फंड एक योजना-आधारित फंड है, जो श्रेणी II के तहत भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ पंजीकृत है।

एसजीआरई फंड के प्रमुख प्रवर्तक सुरेश गर्ग ने कहा कि फंड ने पहले ही दो परियोजनाओं में 125 करोड़ रुपये लगाए हैं। वह जल्द अन्य परियोजनाओं में और राशि का निवेश करेगा।

अपने खंड का विस्तार करने के लिए एसजीआरई फंड ने दूसरी योजना के लिए भी आवेदन किया है, जिसका कुल आकार 500 करोड़ रुपये तक है।

गर्ग ने कहा, ‘‘ कोई भी रियल एस्टेट कंपनी हमारे एआईएफ से फंड के लिए आवेदन कर सकती है। हमारा विधि व तकनीकी दल व्यवहार्यता की जांच करता है और जांच की मानक प्रक्रिया के बाद, वे अंतिम मंजूरी के लिए स्थायी समिति को प्रस्ताव की सिफारिश करते हैं। यदि परियोजना आर्थिक रूप से व्यवहार्य है, भूमि स्वामित्व को लेकर स्पष्टता है और परियोजना से जुड़ा कोई कानूनी मुद्दा नहीं है तो ऐसी परियोजनाएं वित्त पोषण के लिए पात्र होंगी।’’

एसजीआरई फंड उन प्रवर्तकों को वित्तपोषित करने के लिए तैयार है, जिन्हें सरकार समर्थित स्वामी फंड की पात्रता के लिए प्रारंभिक निधि की आवश्यकता है।

भाषा निहारिका

निहारिका