देश में आने वाली है मंदी! इन कंपनियों ने 10 हजार लोगों को निकाला नौकरी से, जाने क्या है वजह

Recession is coming in the country : लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच अब मंदी के असर दिखने लगे हैं। पहले कोविड, फिर रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद

देश में आने वाली है मंदी! इन कंपनियों ने 10 हजार लोगों को निकाला नौकरी से, जाने क्या है वजह

Recession is coming in the country

Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: June 11, 2022 7:43 pm IST

नई दिल्ली : Recession is coming in the country : लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच अब मंदी के असर दिखने लगे हैं। पहले कोविड, फिर रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद बढ़ती महंगाई ने वैश्विक स्तर पर कई देशों के सामने इससे जुड़े आर्थिक संकट खड़े कर दिए हैं। ऐसे में कई कंपनियों ने अपना खर्च घटाने के लिए लोगों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है। इसमें भी स्टार्टअप कंपनियां सबसे आगे हैं। तेजी से स्टार्टअप हब बन रहे भारत में ऐसी कंपनियां अब तक 10,000 लोगों को नौकरी से निकाल चुकी हैं।

यह भी पढ़े : अजय माकन की हार के बाद एक्शन में कांग्रेस, विधायक कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से निकाला 

टेक स्टार्टअप्स के अच्छे दिन हो रहे खत्म

Recession is coming in the country : वेंचर कैपिटलिस्ट से दबाकर फंडिंग पाने वाली स्टार्टअप कंपनियों, खासकर टेक स्टार्टअप्स के अच्छे दिन संभवतः खत्म होने लगे हैं। इन्वेस्टर्स का कैश बर्निंग (कमाई से अधिक खर्च) का धैर्य बाजार की मौजूदा हालत के चलते जवाब दे रहा है। तभी तो जनवरी 2022 से अब तक स्टार्टअप कंपनियों में काम करने वाले करीब 8,000 से 10,000 एम्प्लॉइज को पिंक स्लिप मिल चुकी है और आगे और लोगों की छंटनी से इंकार नहीं किया जा सकता।

 ⁠

यह भी पढ़े : विरोध प्रदर्शन के बीच राज्य सरकार ने किया पुलिस अधिकारियों का तबादला, आपात बैठक में लिया गया फैसला 

ये है लोगों की नौकरी जाने की वजह

Recession is coming in the country : हाल फिलहाल की वैश्विक घटनाओं को देखें तो लोगों के नौकरी जाने की बात समझ में आएगी। सबसे पहले तो स्टॉक मार्केट का बहुत बुरा हाल है और स्टार्टअप कंपनियों जैसे कि Zomato, Paytm, Nykaa का प्रदर्शन तो और भी बुरा रहा है। ऐसे में इन्वेस्टर्स के बीच इन कंपनियों की साख गिरी है। दूसरी ओर महंगाई को कंट्रोल करने के लिए कर्ज महंगा हुआ है, ब्याज दरें बढ़ी हैं। वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद वेंचर कैपिटलिस्ट से होने वाली डील्स में कमी आई है। घरेलू और वैश्विक स्तर पर पूंजी जुटाना मुश्किल हो गया है। इससे स्टार्टअप कंपनियों की हालत खराब है, वहीं उन पर इन्वेस्टर्स की ओर से बेहतर काम करने का दबाव भी है।

यह भी पढ़े : प्रयागराज हिंसा: मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दिल्ली में पढ़ा रही बेटी भी पुलिस के निशाने पर 

हजारों लोगों की चटनी की इन कंपनियों ने

Recession is coming in the country : छंटनी करने वाली स्टार्टअप कंपनियों की लिस्ट बहुत बड़ी है। फरवरी में Lido Learning ने 1200 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल दिया था। उसके बाद तो जैसे इसकी लाइन ही लग गई। Unacademey ने अप्रैल में 925,Vedantu ने अप्रैल में करीब 600 और FrontRow ने 145 लोगों को नौकरी से निकाल दिया। वहीं Meesho, OKCredit, Cars24, MFine और MPL जैसी कंपनियों ने भी सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकाला है। ये संख्या कुल मिलाकर 8 से 10 हजार तक जाती है।

ये भी पढ़ें: देश प्रदेश की ताजा और अपडेट खबरें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं

इंटरनेशनल लेवल पर भी हालात अच्छे नहीं है। नौकरी से निकाले जाने की घटना सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिली। पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म Netflix ने भी करीब 150 कर्मचारियों और दर्जनों कॉन्ट्रैक्टर्स की छंटनी कर दी थी।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.