रिलायंस-बीपी का केजी ब्लॉक में एमजे क्षेत्र से नियमित गैस उत्पादन शुरू

रिलायंस-बीपी का केजी ब्लॉक में एमजे क्षेत्र से नियमित गैस उत्पादन शुरू

  •  
  • Publish Date - June 30, 2023 / 07:31 PM IST,
    Updated On - June 30, 2023 / 07:31 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी भागीदार बीपी पीएलसी ने शुक्रवार को केजी-डी6 ब्लॉक में एमजे तेल एवं गैस क्षेत्र से नियमित उत्पादन शुरू होने की घोषणा की।

इसके साथ ही भारत में स्वच्छ ईंधन का उत्पादन 10 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन से अधिक हो जाने की उम्मीद है।

एमजे क्षेत्र पूर्वी तट से दूर केजी-डीडब्ल्यूएन-98/3 या केजी-डी6 ब्लॉक में खोजों का तीसरा और आखिरी खंड है, जिस पर यह गठजोड़ काम काम कर रहा था।

इन खोजों के सभी तीन खंड में एमजे क्षेत्र सबसे गहरा है। एक दशक से भी अधिक समय पहले खोजे गए इस क्षेत्र में धीरे-धीरे उत्पादन शुरू किया गया।

कंपनियों ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अपने अधिकतम उत्पादन पर खोजों के तीनों खंड मिलकर भारत की 15 प्रतिशत मांग को पूरा करेंगे।

बयान के मुताबिक, ”जब एमजे क्षेत्र अपने अधिकतम उत्पादन पर पहुंच जाएगा तो तीनों क्षेत्रों से एक दिन में लगभग तीन करोड़ मानक घन मीटर गैस का उत्पादन होने की उम्मीद है।”

कंपनियों ने कहा कि यह मात्रा भारत के मौजूदा घरेलू गैस उत्पादन का लगभग एक तिहाई होगी और देश की लगभग 15 प्रतिशत मांग को पूरी कर सकती है।

हालांकि इस बयान में यह नहीं बताया गया है कि इन खंडों में उत्पादन अपने अधिकतम स्तर पर कब तक पहुंचेगा।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम