रिलायंस कंज्यूमर ने नेचरएज बेवरेजेज के साथ संयुक्त उद्यम में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की

रिलायंस कंज्यूमर ने नेचरएज बेवरेजेज के साथ संयुक्त उद्यम में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 10:01 PM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 10:01 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने नेचरएज बेवरेजेज के साथ एक संयुक्त उद्यम में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की है।

इसके साथ ही आरसीपीएल ने तेजी से बढ़ते स्वास्थ्य ‘फंक्शनल बेवरेज’ क्षेत्र में प्रवेश किया है, जो ऊर्जा बढ़ाने, ध्यान केंद्रित करने और पाचन सुधार में सहायक हैं।

अधिग्रहण के बारे में कोई विवरण दिए बिना आरसीपीएल ने कहा कि जड़ी-बूटियों से भरपूर ‘फंक्शनल बेवरेज’ का स्वामित्व रखने वाली कंपनी के साथ यह सौदा उसे एक संपूर्ण पेय कंपनी बनने में मदद करेगा।

तेजी से बढ़ते पेय बाजार में कंपनी के पास कार्बोनेटेड पेय ब्रांड कैंपा, सोसियो सॉफ्ट ड्रिंक्स, स्पोर्ट्स ब्रांड स्पिनर और फलों पर आधारित पेय रास्किक जैसे ब्रांडों का पोर्टफोलियो है।

आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी बैद्यनाथ समूह के तीसरी पीढ़ी के उद्यमी सिद्धेश शर्मा ने 2018 नेचरएज बेवरेजेज की स्थापना की थी। यह कंपनी भारतीय आयुर्वेद और समकालीन पेय विकल्पों को बढ़ावा देती है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय