नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) महाराष्ट्र के कटोल में खाद्य उत्पादों और पेय पदार्थों के लिए एक एकीकृत विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी आरसीपीएल ने नागपुर में इकाई स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के अनुसार, यह इकाई 500 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करेगी।
प्रस्तावित विनिर्माण इकाई का 2026 में विनिर्माण शुरू होगा।
समझौते के अनुसार, राज्य सरकार आरसीपीएल को आवश्यक अनुमोदन, मंजूरी और वित्तीय प्रोत्साहन प्राप्त करने में सुविधा प्रदान करेगी।
पिछले महीने अपनी सालाना बैठक में रिलायंस ने कहा था कि वह 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करके एशिया के सबसे बड़े आधुनिक फूड पार्क बनाएगी, जिसमें एआई, रोबोटिक्स और टिकाऊ तकनीक का इस्तेमाल होगा।
वार्षिक आम बैठक में आरआईएल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि आरसीपीएल विकास इंजनों में से एक है और समूह का अब अगले पांच वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये का राजस्व और वैश्विक उपस्थिति हासिल करने का लक्ष्य है।
ईशा अंबानी ने बताया कि अगले पांच साल में कंपनी का लक्ष्य एक लाख करोड़ रुपये की कमाई करना है और दुनियाभर में कारोबार फैलाना है।
ईशा अंबानी ने कहा, ‘हमारा सपना है कि आरसीपीएल को भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी (दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली) कंपनी बनाएं, जिसका नाम दुनिया भर में जाना जाए। यह कंपनी रिलायंस समूह के लिए एक नई कमाई का बड़ा जरिया बनेगी, जैसे खुदरा व्यापार बना है।’
भाषा योगेश रमण
रमण