रिलायंस ने एआई के लिए नई अनुषंगी ‘रिलायंस इंटेलिजेंस’ का गठन किया

रिलायंस ने एआई के लिए नई अनुषंगी 'रिलायंस इंटेलिजेंस' का गठन किया

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 08:08 PM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 08:08 PM IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने बुधवार को कहा कि उसने कृत्रिम मेधा (एआई) के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश की योजना के तहत पूर्ण-स्वामित्व वाली नई अनुषंगी कंपनी ‘रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड’ की स्थापना की है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे इस संबंध में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से नौ सितंबर को पंजीकरण प्रमाणपत्र मिल गया।

आरआईएल ने पिछले महीने हुई अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में एआई पर केंद्रित एक नई अनुषंगी कंपनी बनाने की घोषणा की थी।

कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा था कि ‘रिलायंस इंटेलिजेंस’ देशभर में गीगावॉट स्तर के एआई-सक्षम डेटा सेंटर विकसित करेगी, जिन्हें हरित ऊर्जा से संचालित किया जाएगा। इन डेटा सेंटर का उपयोग राष्ट्रीय स्तर पर एआई प्रशिक्षण और निष्कर्ष निकालने की जरूरतों के लिए किया जाएगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की नई अनुषंगी चार मिशनों पर केंद्रित होगी। यह देश में अगली पीढ़ी की एआई अवसंरचना तैयार करने, वैश्विक साझेदारियों को बढ़ावा देने, भारत के लिए एआई सेवाओं के निर्माण और एआई प्रतिभा के विकास के लिए काम करेगी।

गुजरात के जामनगर में गीगावॉट स्तर के एआई डेटा सेंटर बनाने का काम शुरू हो गया है। इन केंद्रों का निर्माण चरणबद्ध तरीके से होगा और इन्हें रिलायंस के नए ऊर्जा परिवेश से ऊर्जा आपूर्ति की जाएगी।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण