रिलायंस ने 10 साल में 150 अरब डॉलर का निवेश किया: मुकेश अंबानी

रिलायंस ने 10 साल में 150 अरब डॉलर का निवेश किया: मुकेश अंबानी

  •  
  • Publish Date - August 28, 2023 / 02:22 PM IST,
    Updated On - August 28, 2023 / 02:22 PM IST

मुंबई, 28 अगस्त (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने पिछले 10 साल में कुल मिलाकर 150 अरब डॉलर का निवेश किया है। यह किसी कंपनी का इस अवधि में अबतक का सर्वाधिक निवेश है।

कंपनी की सालाना आम बैठक (एजीएम) में अंबानी ने कहा कि रिलायंस उभरते नये भारत में अगुवा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने असंभव लगने वाले लक्ष्य तय किये और उन्हें हासिल किया।’’

भाषा

रमण अजय

अजय