रिलायंस पावर ने 1,500 मेगावाट की गैस आधारित बिजली परियोजना की वैश्विक स्तर पर बोली लगाई

रिलायंस पावर ने 1,500 मेगावाट की गैस आधारित बिजली परियोजना की वैश्विक स्तर पर बोली लगाई

रिलायंस पावर ने 1,500 मेगावाट की गैस आधारित बिजली परियोजना की वैश्विक स्तर पर बोली लगाई
Modified Date: June 29, 2025 / 04:37 pm IST
Published Date: June 29, 2025 4:37 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) अनिल अंबानी की रिलायंस पावर लिमिटेड 1,500 मेगावाट की गैस आधारित बिजली परियोजना स्थापित करने की योजना बना रही है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी इस संबंध में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बोलियों में भाग ले रही है।

सूत्रों ने बताया कि रिलायंस पावर ने कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और मलेशिया में गैस आधारित बिजली परियोजनाओं के लिए बोलियां दाखिल की हैं।

कंपनी ने हाल ही में भूटान में दो बड़ी बिजली परियोजनाएं हासिल की हैं। इनमें एक 500 मेगावाट की सौर परियोजना है जबकि दूसरी 770 मेगावाट की पनबिजली परियोजना है।

 ⁠

प्रस्तावित परियोजना से रिलायंस पावर के बही-खाते में महत्वपूर्ण बदलाव आने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी का उद्देश्य इन परिसंपत्तियों का मौद्रीकरण करके 2,000 करोड़ रुपये लाने का है।

इस संबंध में संपर्क करने पर रिलायंस पावर के प्रवक्ता ने वैश्विक बोलियों में कंपनी के भाग लेने की खबरों की पुष्टि की।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में