Edible oil price: आटा, रिफाइन और सरसों तेल हुआ सस्ता, जानें आज का मंडी भाव |

Edible oil price: आटा, रिफाइन और सरसों तेल हुआ सस्ता, जानें आज का मंडी भाव

जबकि ब्रांडेड आटा (पांच किलो) 236 रुपये प्रति पैकेट बिक रहा है जो पहले 217 रुपये था। इस तरह ब्रांडेड आटे के कीमत में चार रुपये प्रति किलो का इजाफा दर्ज किया गया है।

Edited By :   Modified Date:  February 6, 2023 / 09:44 AM IST, Published Date : February 6, 2023/9:44 am IST

Flour, refined and mustard oil became cheaper

पटना। ब्रांडेड आटा के भाव घटने के बजाय पिछले चार-पांच दिनों में लगभग 20 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गये है, हालांकि, आमलोगों को कुछ राहत मिली है, खुले आटे के भाव में दो से तीन रुपये तक की गिरावट दर्ज की गयी है। अब खुला आटा 40 रुपये से घटकर 37 से 38 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। जबकि ब्रांडेड आटा (पांच किलो) 236 रुपये प्रति पैकेट बिक रहा है जो पहले 217 रुपये था। इस तरह ब्रांडेड आटे के कीमत में चार रुपये प्रति किलो का इजाफा दर्ज किया गया है।

read more: दर्दनाक हादसा: कार और ट्रक की टक्कर से तीन युवकों की मौत, शव को हाईवे पर रखकर ग्रामीणों ने किय विरोध

खुदरा विक्रेता महासंघ के अनुसार हर दिन 60 से 70 टन आटे की खपत, आटा फैक्ट्री, थोक एवं खुदरा मार्केट से होती है। खुला आटे का भाव गिरने से आमलोगों को राहत मिली है। आने वाले दिनों में कीमत में और कमी आ सकती है, लेकिन ब्रांडेड आटा का भाव कम होने की उम्मीद कम है।

Flour, refined and mustard oil became cheaper

खाद्य तेल के दाम में गिरावट

खाद्य तेलों के दाम में गिरावट देखने को मिली है, खास बात यह है कि इन दिनों वेडिंग सीजन होने के बावजूद खाद्य तेलों के दाम में मंदी आमजन को थोड़ी राहत दे रही है। पिछले चार पांच दिनों में खाद्य तेलों के दाम पांच से 10 रुपये लीटर तक गिर चुके हैं, ऐसे में बाजार में बिकने वाला ब्रांडेड रिफाइंड तेल 150 से घटकर 140 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि सरसों तेल की कीमत 155 रुपये से घटकर 150 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।

read more: अडानी ग्रुप विवाद पर कांग्रेस का आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, SBI और LIC के ऑफिस का करेगी घेराव