मुद्रास्फीति में नरमी, मजबूत वृद्धि के बीच रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती संभव: रिपोर्ट

मुद्रास्फीति में नरमी, मजबूत वृद्धि के बीच रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती संभव: रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 03:58 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 03:58 PM IST

कोलकाता, दो दिसंबर (भाषा) मुद्रास्फीति में तेज गिरावट और मजबूत वृद्धि को देखते हुए आरबीआई अपनी आगामी दिसंबर मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान रेपो दर में 0.25 प्रतिशत कटौती करने की घोषणा कर सकता है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयरएज ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही।

इसके मुताबिक अक्टूबर में मुद्रास्फीति दस साल के निचले स्तर 0.3 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो आरबीआई के चार प्रतिशत के लक्ष्य से काफी नीचे है।

रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसे में दर कटौती के लिए नीतिगत गुंजाइश बन गई है। इस समय रेपो दर 5.5 प्रतिशत है।

केयरएज ने कहा, ”कच्चे तेल की स्थिर कीमतें, रबी की अच्छी बुवाई और चीन में अतिरिक्त क्षमता जैसे कारक मुद्रास्फीति को तेजी से बढ़ने से रोकेंगे।”

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि 8.2 प्रतिशत होने के बावजूद केयरएज का मानना है कि दूसरी छमाही में यह लगभग सात प्रतिशत रहेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि निर्यात के मोर्चे पर दबाव बना हुआ है और त्योहारों के बाद उपभोग में सुस्ती आएगी।

रिपोर्ट में पूरे वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण