नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति इस साल अप्रैल में मामूली रूप से कम होकर क्रमश: 3.48 प्रतिशत और 3.53 प्रतिशत रही।
इससे पहले, मार्च महीने में दोनों श्रेणियों में महंगाई दर 3.73 प्रतिशत और 3.86 प्रतिशत रही थी।
श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि कृषि श्रमिकों (सीपीआई-एएल) और ग्रामीण श्रमिकों (सीपीआई-आरएल) के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक अप्रैल, 2025 में एक-एक अंक बढ़कर क्रमश: 1,307 और 1,320 पर पहुंच गया।
मार्च महीने में कृषि श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक क्रमश: 1,306 अंक और 1,319 अंक था।
बयान के अनुसार, ‘‘कृषि श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों के लिए अप्रैल, 2025 में मुद्रास्फीति दर क्रमशः 3.48 प्रतिशत और 3.53 प्रतिशत रही जबकि अप्रैल, 2024 में यह 7.03 प्रतिशत और 6.96 प्रतिशत थी।
वहीं मार्च, 2025 में सीपीआई-एएल के लिए महंगाई दर 3.73 प्रतिशत और सीपीआई-आरएल के लिए 3.86 प्रतिशत थी।
भाषा रमण अजय
अजय