नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) खाद्य उत्पादों के दाम बढ़ने से जून के महीने में औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 5.57 प्रतिशत हो गई जबकि मई में यह 4.42 प्रतिशत थी।
श्रम मंत्रालय ने सोमवार को औद्योगिक श्रमिकों के लिए जून के खुदरा मुद्रास्फीति आंकड़े जारी किए। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘इस महीने में सालाना आधार पर मुद्रास्फीति 5.57 प्रतिशत रही जबकि मई में यह 4.42 प्रतिशत थी और पिछले साल इसी महीने में यह 6.16 प्रतिशत रही थी।’
जून में खाद्य मुद्रास्फीति भी बढ़कर छह प्रतिशत हो गई जबकि मई में यह 3.24 प्रतिशत पर थी। एक साल पहले की समान अवधि में यह 6.73 प्रतिशत रही थी।
बयान के मुताबिक, औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जन के महीने में 1.7 अंक बढ़कर 136.4 अंक पर पहुंच गया जबकि मई में यह 134.7 अंक पर था। मासिक आधार पर इसमें 1.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
खाद्य एवं पेय उत्पादों के समूह ने खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। चावल, गेहूं, गेहूं आटा, अरहर दाल, मूंग दाल, मछली, चिकन, अंडा, सेब, केला, अदरक, हरी मिर्च, आलू, प्याज, टमाटर, जीरा, सुपारी, आयुर्वेदिक दवाओं, कैनवास जूते और कैजुअल कपड़ों के दाम बढ़े हैं।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण