नवंबर में ग्रामीण श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति 6.99 प्रतिशत रही

नवंबर में ग्रामीण श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति 6.99 प्रतिशत रही

  •  
  • Publish Date - December 20, 2022 / 10:28 PM IST,
    Updated On - December 20, 2022 / 10:28 PM IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में सालाना आधार पर बढ़कर क्रमशः 6.87 प्रतिशत और 6.99 प्रतिशत हो गई।

श्रम मंत्रालय के तहत श्रम ब्यूरो ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक- कृषि श्रमिक (सीपीआई-एएल) नवंबर, 2021 में 3.02 प्रतिशत रहा था जबकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक- ग्रामीण श्रमिक (सीपीआई-आरएल) 3.38 प्रतिशत पर था।

वहीं अक्टूबर, 2022 में सीपीआई-एएल 7.22 प्रतिशत और सीपीआई-आरएल 7.34 प्रतिशत पर रहा था।

श्रम ब्यूरो के मुताबिक, नवंबर, 2022 में खाद्य मुद्रास्फीति कृषि श्रमिकों के लिए 6.19 प्रतिशत जबकि ग्रामीण कामगारों के लिए 6.05 प्रतिशत पर रही।

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक नवंबर में कृषि श्रमिकों के लिए आठ अंक बढ़कर 1,167 पर रहा जबकि ग्रामीण श्रमिकों के लिए यह आंकड़ा 1,178 अंक रहा।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय