खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत पर

खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत पर

  •  
  • Publish Date - September 12, 2025 / 04:44 PM IST,
    Updated On - September 12, 2025 / 04:44 PM IST

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में मासिक आधार पर बढ़कर 2.07 प्रतिशत हो गई। मुख्य रूप से सब्जियों, मांस और मछली की कीमतों में वृद्धि के कारण महंगाई बढ़ी है। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

इससे पिछले महीने जुलाई में यह 1.61 प्रतिशत थी।

हालांकि सालाना आधार पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति में कमी आई है। बीते वर्ष अगस्त में यह 3.65 प्रतिशत थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने कहा, ”अगस्त 2025 के दौरान सकल मुद्रास्फीति और खाद्य मुद्रास्फीति में वृद्धि मुख्य रूप रूप से सब्जियों, मांस और मछली, अंडे, तेल और वसा, व्यक्तिगत देखभाल और खाद्य उत्पादों के महंगा होने के कारण हुई।”

सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक को दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ मुद्रास्फीति चार प्रतिशत पर बनाये रखने की जिम्मेदारी दी हुई है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण