राइट्स, एडी पोर्ट्स ग्रुप ने बुनियादी ढांचा विकास के लिए समझौता किया

राइट्स, एडी पोर्ट्स ग्रुप ने बुनियादी ढांचा विकास के लिए समझौता किया

  •  
  • Publish Date - February 14, 2024 / 05:33 PM IST,
    Updated On - February 14, 2024 / 05:33 PM IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) इंजीनियरिंग कंपनी राइट्स लिमिटेड ने एडी पोर्ट्स ग्रुप के साथ संयुक्त उपक्रम शुरू करने और कारोबार व लॉजिस्टिक जैसे क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए रणनीतिक समझौता किया है।

दोनों कंपनियों ने बुधवार को बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) का उद्देश्य भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईईसी) और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में एक साथ काम करने के लिए संयुक्त सहयोग के संभावित अवसर तलाशना है।

राइट्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राहुल मित्थल ने कहा, “हमारी संयुक्त विशेषज्ञता परिवर्तनकारी तालमेल बनाएगी, आगामी आईएमईईसी और अन्य वैश्विक लॉजिस्टिक पहल जैसे अवसंरचनात्मक विकास के विभिन्न क्षेत्रों में वृद्धि को बढ़ावा देगी।”

एडी पोर्ट्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहम्मद जुमा अल शमसी ने कहा, “हमारा लक्ष्य अपने महत्वाकांक्षी आर्थिक उद्देश्यों को आगे बढ़ाना है जो वैश्विक वाणिज्य पर गहरा प्रभाव डालेंगे और सहायक क्षेत्रों को मजबूत करेंगे।”

भाषा अनुराग रमण

रमण