नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) परिधान निर्यात परिषद (एईपीसी) भारत के सबसे बड़े कपड़ा एक्सपो में से एक में घरेलू कंपनियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए देश में रोड शो आयोजित कर रहा है।
इस तरह का पहला रोड शो हाल ही में नोएडा में आयोजित किया गया था, जो परिधान उद्योग का एक प्रमुख केंद्र है। यहां से सालाना करीब 40,000 करोड़ रुपये के परिधान निर्यात किए जाते हैं।
‘भारत टेक्स एक्सपो’ 2024 का आयोजन सभी कपड़ा कंपनियों के एक संघ द्वारा किया जा रहा है। चार दिवसीय शो 26 फरवरी से राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम तथा यशोभूमि में आयोजित किया जाएगा।
एईपीसी के महासचिव मिथिलेश्वर ठाकुर ने कहा कि यह एक्सपो कपड़ा उद्योग का सबसे बड़ा शो होगा, जिसमें 3,500 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा लेंगे। इसमें 3,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदारों और 40,000 घरेलू खरीदारों के भाग लेने की भी उम्मीद है।
भाषा निहारिका
निहारिका