मजबूत रोजगार सूचकांक से रोजगार पर शिक्षा, कौशल विकास के प्रभाव का पता चलेगा: मंत्री

मजबूत रोजगार सूचकांक से रोजगार पर शिक्षा, कौशल विकास के प्रभाव का पता चलेगा: मंत्री

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 10:27 PM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 10:27 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने शुक्रवार को अनौपचारिक और अनुभवात्मक शिक्षा को मान्यता देने तथा शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण और उद्योग के बीच संबंधों को मजबूत करने का आह्वान किया।

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि एक मजबूत रोजगार सूचकांक उभरते आर्थिक और तकनीकी वातावरण में युवाओं की रोजगार संभावनाओं पर शिक्षा और कौशल विकास के प्रभाव की निगरानी में सहायक होगा।

उन्होंने इंस्टीट्यूट फॉर कम्पीटेटिवनेस की रिपोर्ट ‘भविष्य के लिए कौशल: भारत के कार्यबल परिदृश्य को बदलना’ को जारी करने के बाद यह बात कही।

रिपोर्ट सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर भारत में कौशल परिदृश्य की विस्तृत जांच करती है। चौधरी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह की शैक्षणिक कवायद सरकारी उपायों को बेहतर बनाने में मदद करती हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण