आरपीएसजी समूह उत्तरी कर्नाटक में 10,500 करोड़ रुपये का करेगा निवेश
आरपीएसजी समूह उत्तरी कर्नाटक में 10,500 करोड़ रुपये का करेगा निवेश
दावोस, 22 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के बड़े एवं मध्यम उद्योग मंत्री एम. बी. पाटिल ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरपीएसजी समूह राज्य के विजयपुरा और बल्लारी जिले में अगले तीन वर्ष में 10,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। राज्य सरकार इन निवेशों को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक सहयोग देगी।
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में कर्नाटक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा पाटिल ने कहा कि ये निवेश राज्य के नवीकरणीय ऊर्जा एवं औद्योगिक परिवेश को मजबूती देंगे।
उन्होंने बताया कि इनॉक्सजीएफएल समूह ने पहले ही कुस्तगी में ‘पवन टरबाइन ब्लेड’ का विनिर्माण शुरू कर दिया है। अब पास के एक स्थान पर बड़े पवन ऊर्जा टावर के विनिर्माण की इकाई स्थापित करने की योजना बना रहा है। समूह अब तक कर्नाटक में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है।
मंत्री ने कहा कि रामकी समूह ने राज्य भर के केआईएडीबी औद्योगिक क्षेत्रों में ‘कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट’ (सीईटीपी) स्थापित करने में रुचि दिखाई है और ‘फार्मा पार्क’ की स्थापना को लेकर भी चर्चा हुई है। टेक महिंद्रा लिमिटेड ने छोटे शहरों में औद्योगिक निवेश करने में रुचि दिखाई है।
पाटिल ने कहा कि राज्य सिंगापुर स्थित कंपनियों से अधिक निवेश आकर्षित करने को इच्छुक है और सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत सिंगापुर आर्थिक विकास बोर्ड (ईडीबी) के साथ कर्नाटक में ‘सिंगापुर पार्क’ स्थापित करने पर चर्चा की गई है।
उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर, जैव प्रौद्योगिकी और वैमानिकी क्षेत्रों में सिंगापुर के साथ सहयोग की व्यापक संभावनाएं हैं।
मंत्री ने बताया कि लेनोवो ने स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं एवं उद्यमियों के साथ साझेदारी पर चर्चा की है जबकि रक्षा क्षेत्र में काम करने वाली एक्सॉन केबल्स ने भारत में अपने विनिर्माण विस्तार का निर्णय लिया है और उसे कर्नाटक में निवेश पर विचार करने का निमंत्रण दिया गया है।
वैश्विक व्यापार एवं औद्योगिक बदलाव के अगले चरण के लिए कर्नाटक को तैयार करने के उद्देश्य से राज्य प्रतिनिधिमंडल ने बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के प्रबंध निदेशक निकोलस लैंग के साथ शुल्क, कृत्रिम मेधा (एआई) और उभरती प्रौद्योगिकियों से जुड़ी रणनीतियों पर भी चर्चा की।
मंत्री ने कहा कि कई उद्योग समूहों ने परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की सराहना की है। बेंगलुरु से इतर शहरों को आत्मनिर्भर शहरी केंद्र के रूप में विकसित करने के सरकार के ध्यान देने के अनुरूप टेक महिंद्रा ने छोटे शहरों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में फिर से रुचि जताई है।
पाटिल ने बताया कि श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने राज्य में 20 अतिरिक्त प्रशिक्षण अवसंरचना केंद्र स्थापित करने की योजना की घोषणा की है, जिसका दीर्घकालिक लक्ष्य 100 कौशल विकास केंद्रों का नेटवर्क तैयार करना है। जुबिलेंट भारतीया समूह और अन्य कंपनियों के साथ भी चर्चा हुई है।
स्विट्जरलैंड के साथ औद्योगिक संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों के तहत राज्य सरकार ने शिखर सम्मेलन में स्विस चैंबर्स इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर के समय स्विस चैंबर्स इंडिया के प्रमुख सतीश राव और छह स्विस कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री के साथ आए कर्नाटक प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख सचिव एस. सेल्वकुमार और उद्योग आयुक्त गुंजन कृष्णा सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।
भाषा निहारिका रमण
रमण


Facebook


