नयी दिल्ली, एक फरवरी ( भाषा) केंद्र सरकार ने असम और पश्चिम बंगाल में चाय बागानकर्मियों के कल्याण के लिये एक हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है ।इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं ।
पहला कागजरहित बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दोनों राज्यों में चाय बागानों में काम करने वालों के लिये विशेष योजना बनाई गई है ।
उन्होंने वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए कहा ,‘‘ मैं असम और पश्चिम बंगाल में चाय के बागानों में काम करने वालों, खासकर महिलाओं और उनके बच्चों के लिये एक हजार करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव रखती हूं ।’’
देश में चाय का सर्वाधिक उत्पादन करने वालों राज्यों में पश्चिम बंगाल और असम हैं ।
भाषा
मोना अजय
अजय