स्टरलाइट पावर की वापी पारेषण परियोजना के लिये पीएफसी से 2,070 करोड़ रुपये का कर्ज

स्टरलाइट पावर की वापी पारेषण परियोजना के लिये पीएफसी से 2,070 करोड़ रुपये का कर्ज

  •  
  • Publish Date - October 20, 2020 / 10:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

मुंबई, 20 अक्टूबर (भाषा) पारेषण कंपनी स्टरलाइट पावर ने मंगलवार को कहा कि उसने वापी-दो उत्तर लखीमपुर पारेषण परियोजना के लिये वित्त की व्यवस्था कर ली है। उसे 2,070 करोड़ रुपये का पूरा कर्ज पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) से मिला है। इस परियोजना से नवी मुंबई पारेषण गलियारा मजबूत होगा।

विशेष उद्देश्यीय कंपनी के इस साल जून में परियोजना के अधिग्रहण के चार महीने के भीतर वित्त की व्यवस्था की गयी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह परियोजना राज्यों में जोड़ने वाली पारेषण से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं में से एक है। यह परियोजना पश्चिमी क्षेत्र में योजना-19 और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में योजना-9 को सुदृढ़ करेगी।

इसके जरिये सौर, परमाणु और पनबिजली परियोजनाओं से उत्पादित स्वच्छ और हरित ऊर्जा की आपूर्ति पश्चिमी और उत्तरपूर्वी राज्यों को की जा सकेगी।

परियोजना का मकसद करीब 1,000 मेगावाट की अंतरराज्यीय पारेषण फीड के जरिये नवी मुंबई पारेषण गलियारा को मजबूत बनाना है। इसके तहत 179 सर्किट किलोमीटर प्रणाली स्थापित की जाएगी। इस संपर्क व्यवस्था से क्षेत्र में ऊर्जा की बढ़ती जरूरतों खासकर नवी मुंबई हवाईअड्डा और सेज की आवश्कताओं को पूरा किया जा सकेगा।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर