आपके पास भी है Rupay Card कार्ड, तो इन चीजों की खरीददारी पर मिलेगी 65 प्रतिशत तक छूट : NPCI
आपके पास भी है Rupay Card कार्ड, तो इन चीजों की खरीददारी पर मिलेगी 65 प्रतिशत तक छूट : NPCI
नयी दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने रुपे कार्डधारकों के लिये विभिन्न ब्रांडों की खरीद पर 65 प्रतिशत तक की छूट का सोमवार को खुलासा किया।एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि रुपे फेस्टिव कार्निवल में रुपे कार्ड के उपयोगकर्ताओं को आकर्षक लाभ और आकर्षक छूट मिलेगी। इसका उद्देश्य सुरक्षित, संपर्क रहित और कैशलेस भुगतान को प्रोत्साहित करना है।
Read More: मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 720 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 5 संक्रमितों की मौत
रुपे कार्डधारक इस योजना के तहत न केवल स्वास्थ्य, फिटनेस, शिक्षा, ई-कॉमर्स जैसी श्रेणियों में आकर्षक प्रस्तावों का लाभ उठा सकते हैं, बल्कि वे भोजन, खरीदारी, मनोरंजन, फार्मेसी और अन्य श्रेणियों में भी लाभ उठा सकते हैं।
निगम ने कहा कि ग्राहक अमेजन, स्विगी, सैमसंग सहित अन्य शीर्ष ब्रांडों पर 10-65 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकेंगे। विपणन विभाग के प्रमुख कुणाल कलावतिया ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि कार्निवल के आकर्षक लाभ और छूट ग्राहकों के बीच उत्सव की खुशी को नये तरीके से बढ़ाएंगे। इसके साथ ही उनके त्योहारी खरीदारी पर डिजिटल और संपर्क रहित भुगतान को भी बढ़ाएंगे।’’

Facebook



