रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 72.92 प्रति डॉलर पर बंद

रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 72.92 प्रति डॉलर पर बंद

  •  
  • Publish Date - January 27, 2021 / 12:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) अमेरिकी केन्द्रीय बैंक-फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे सामने आने से पहले अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया डालर के मुकाबले दो पैसे की तेजी के साथ 72.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में जबर्दस्त बिकवाली के वलते रुपये की विनिमय दर में सुधार कुछ सीमित हो गया।

रुपया 72.91 पर खुला। कारोबार के दौरान 72.78 के उच्च स्तर और 72.94 के निम्न स्तर तक जाने के बाद अंत में रुपया दो पैसे मजबूत होकर 72.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

सोमवार को बंद के समय विनिमय दर 72.94 रुपये प्रति डॉलर थी। मंगलवार को गणतंत्र दिवस का अवकाश था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बीच डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत बढ़कर 90.39 हो गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 765.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

वैश्विक तेल बाजार का संकेत माने जोने वाले ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.61 प्रतिशत बढ़कर 56.25 डालर प्रति बैरल पर बोला जा रहा था।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर