रुपये में लगातार चौथे दिन गिरावट, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा

रुपये में लगातार चौथे दिन गिरावट, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा

  •  
  • Publish Date - November 12, 2020 / 03:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) रुपये की विनिमय दर में लगातार चौथे दिन गिरावट रही। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को 28 पैसे टूटकर 74.64 पर बंद हुआ। आयातकों और बैंकों की डॉलर मांग बने रहने के बीच रुपये पर दबाव रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 74.44 पर खुला। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 74.38 के उच्चतम और 74.74 के निचले स्तर तक गया।

अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटकर 74.64 पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को रुपया 74.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

सप्ताह के दौरान पिछले चार कारोबारी दिवस में रुपये में कुल 56 पैसे की नरमी देखी गयी।

मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक घरेलू शेयर बाजारों के कमजोर रुख से निवेशक दबाव में रहे।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को दोपहर के कारोबार के बाद रुपये में गिरावट जारी हुई। इसकी प्रमुख वजह स्थानीय शेयर बाजारों से निकासी और डॉलर का मजबूत रहना है।’’

भाषा शरद रमण

रमण