शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे टूटकर 74.45 पर

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे टूटकर 74.45 पर

  •  
  • Publish Date - November 12, 2020 / 05:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे टूटकर 74.45 के स्तर पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.44 के स्तर पर खुला, और आगे गिरकर 74.45 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले नौ पैसे नीचे है।

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट के साथ 74.36 पर बंद हुआ था।

आईएफए ग्लोबल संस्थापक और सीईओ अभिषेक गोयनका ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत और साल के अंत तक वैक्सीन आने की खबर को लेकर उत्साह अब खत्म हो रहा है।

उन्होंने कहा कि व्यापक रूप से जोखिम की धारणा सकारात्मक बनी हुई है और डॉलर ने प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले जोरदार वापसी की है।

विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने रहे और शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने बुधवार को 6,207.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय