रुपया शुरुआती कारोबार में 16 पैसे की बढ़त के साथ 73.39 प्रति डॉलर पर

रुपया शुरुआती कारोबार में 16 पैसे की बढ़त के साथ 73.39 प्रति डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - September 10, 2020 / 05:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

मुंबई, 10 सितंबर (भाषा) डॉलर में कमजोरी के रुख के बीच बृहस्पतिवार को रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ खुला। स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती के रुख से भी रुपये की धारणा को बल मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.42 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह और मजबूत हुआ और 16 पैसे की बढ़त के साथ 73.39 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बुधवार को रुपया 73.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आईएफए ग्लोबल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘‘रिलायंस रिटेल की हिस्सेदारी बिक्री से पिछले कारोबारी सत्र में रुपया कारोबार के दौरान 73.80 प्रति डॉलर के निचले स्तर से सुधरकर 73.50 प्रति डॉलर पर पहुंचा था।’’

भाषा अजय

अजय

अजय