रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 89.65 प्रति डॉलर पर

रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 89.65 प्रति डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 05:56 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 05:56 PM IST

मुंबई, 23 दिसंबर (भाषा) कमजोर डॉलर के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया तीन पैसे बढ़कर डॉलर के मुकाबले 89.65 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी, विदेशी पूंजी की निकासी ने रुपये की तेज बढ़त पर ब्रेक लगा दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 89.67 पर खुला और 89.59-89.85 के दायरे में कारोबार करने के बाद डॉलर के मुकाबले 89.65 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की बढ़त है।

सोमवार को रुपया शुरुआती बढ़त को गंवाकर डॉलर के मुकाबले एक पैसे की मामूली गिरावट के साथ 89.68 पर बंद हुआ था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक, अनुज चौधरी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स के कारण मंगलवार को रुपये में मजबूती आई।

चौधरी ने कहा, ‘‘हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने तेज बढ़त को सीमित कर दिया। हमें उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर में समग्र कमजोरी और घरेलू शेयरों में उछाल के कारण रुपया सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा।’’ उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में देरी से उच्चस्तर पर रुपये पर दबाव पड़ने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘निवेशक मंगलवार को अमेरिका से तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों पर नज़र रख सकते हैं। डॉलर-रुपया हाजिर कीमत 89.30-89.90 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।’’

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.95 पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड, वायदा कारोबार में 0.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 62.18 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, सेंसेक्स 42.64 अंक गिरकर 85,524.84 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मामूली रूप से 4.75 अंक बढ़कर 26,177.15 अंक पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 457.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय