गेल ने छत्तीसगढ़ में गैस-आधारित उर्वरक परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

गेल ने छत्तीसगढ़ में गैस-आधारित उर्वरक परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 07:01 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 07:01 PM IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ सरकार के साथ राज्य में गैस-आधारित उर्वरक परियोजना के विकास की संभावनाओं का पता लगाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस समझौते के तहत गेल मुंबई-नागपुर-झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन गलियारे के पास 12.7 लाख टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले यूरिया उत्पादन संयंत्र की स्थापना के लिए विस्तृत प्रौद्योगिकी-आर्थिक अध्ययन करेगी।

गेल ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी-आर्थिक मूल्यांकन के आधार पर गेल उर्वरक परियोजना की स्थापना के लिए निवेश के बारे में निर्णय करेगी।’’

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में राज्य सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग सचिव रजत कुमार और गेल के व्यापार विकास निदेशक राजीव कुमार सिंघल ने इस गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

राज्य सरकार व्यवहार्यता अध्ययन में सहयोग देकर, उपयुक्त भूमि की पहचान और आवंटन करके, राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय करके और वैधानिक स्वीकृतियों और बुनियादी ढांचे की आवश्यकताओं में सहायता करके परियोजना को सुगम बनाएगी।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम