रुपया सात पैसे सुधरकर 91.58 प्रति डॉलर पर बंद

Ads

रुपया सात पैसे सुधरकर 91.58 प्रति डॉलर पर बंद

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 09:33 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 09:33 PM IST

मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संभावित हस्तक्षेप से रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड निचले स्तर से सात पैसे सुधरकर 91.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि दावोस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सकारात्मक टिप्पणियों से भी बाजार धारणा में सुधार हुआ। ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड को लेकर भविष्य के एक समझौते का ढांचा तय हो गया है और एक फरवरी से यूरोपीय देशों पर प्रस्तावित शुल्क को फिलहाल लागू नहीं किया जाएगा।

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 91.54 पर खुला। कारोबार के दौरान रुपये ने 91.48 के उच्च स्तर और 91.68 के निचले स्तर को भी छुआ। लेकिन अंत में यह 91.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो इसके अब तक के सबसे निचले स्तर से सात पैसे अधिक है।

बुधवार को रुपया 68 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 91.65 पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते रुपये पर दबाव बना हुआ है। अमेरिका के साथ लंबित व्यापार समझौता रुपये के लिए एक प्रमुख कारक बना हुआ है। भू-राजनीतिक जोखिम कम नहीं होने और व्यापार समझौता साकार नहीं होने तक रुपया बाहरी झटकों के प्रति संवेदनशील बना रह सकता है।

सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक अमित पाबरी ने एक शोध रिपोर्ट में कहा, ‘मौजूदा स्तरों पर वैश्विक जोखिम के एक बड़े हिस्से को रुपया पहले ही स्वीकार कर चुका है। यहां से बाजार में कुछ समय तक स्थिरता का दौर देखने को मिल सकता है। जोखिम धारणा में सुधार होने की स्थिति में रुपये में आंशिक सुधार हो सकता है।’

पाबरी ने कहा कि 92.00 का स्तर रुपये के लिए एक मजबूत प्रतिरोध स्तर बना हुआ है, जबकि आरबीआई के निरंतर समर्थन से डॉलर/रुपया विनिमय दर निकट अवधि में 90.50–90.70 के दायरे में आ सकती है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.72 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.14 प्रतिशत बढ़कर 65.33 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 397.74 अंक चढ़कर 82,307.37 पर और निफ्टी 132.40 अंक बढ़कर 25,289.90 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 2,549.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम