शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटा

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटा

  •  
  • Publish Date - April 9, 2021 / 05:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

मुंबई, नौ अप्रैल (भाषा) अन्य एशियाई मुद्राओं की कमजोरी के चलते रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 74.75 पर आ गया।

कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों का मानना है कि मुद्रास्फीति की चिंता के कारण केंद्रीय बैंक की बॉन्ड खरीद योजना मुद्रा के लिए मंदी का कारण बन सकती है और इसलिए रुपये में गिरावट हो रही है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.75 पर खुला, जो पिछले बंद के मुकाबले 17 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

रुपया गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 74.58 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 92.13 हो गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय