आरवीएनएल का पहली तिमाही का मुनाफा 20.60 प्रतिशत घटकर 141 करोड़ रुपये पर

आरवीएनएल का पहली तिमाही का मुनाफा 20.60 प्रतिशत घटकर 141 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - September 12, 2020 / 01:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) रेल विकास निगम लि. (आरवीएनएल) का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 20.60 प्रतिशत घटकर 140.98 करोड़ रुपये रह गया।

रेल मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 182.15 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 2,967 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,898 करोड़ रुपये थी।

आरवीएनएल का गठन रेल मंत्रालय के 100 प्रतिशत स्वामित्व वाले सार्वजनिक उपक्रम के रूप में 2003 में किया गया था। आरवीएनएल ने मार्च, 2005 में पूर्ण परिचालन शुरू किया था।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर